: जयंती पर याद किए गए समाज सुधारक ईवी रामास्वामी पेरियार
alt="" width="600" height="350" />
इन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से की मुलाकात
- 1. झारखंड में प्राथमिक स्तर 1 से 5 एवं उच्च प्राथमिक स्तर 6 से 8 में पारा शिक्षकों की बहाली हुई है.
- विभाग द्वारा योग्यता अनुसार टेट परीक्षा में शामिल होने का आदेश प्राप्त था और जिसमें अभ्यर्थी को दोनों ही लेवल यानी 1 से 5 और 6 से 8 में शामिल होने का प्रावधान था.
- परीक्षा उपरांत कुछ पारा शिक्षक जिनकी बहाली 1 से 5 में हुई थी, वह 6 से 8 में उत्तीर्ण हुए एवं कुछ पारा शिक्षक जिनकी बहाली 6 से 8 में हुई वह 1 से 5 में उत्तीर्ण हुए. ऐसे लगभग 75% पारा शिक्षकों को विभिन्न जिलों से टेट उत्तीर्ण मानदेय दिया जा रहा है जबकि 25% पारा शिक्षक मानदेय से वंचित
ये रहे मौजूद
बैठक में झारखंड के सभी जिले के टेट सहायक अध्यापक उपस्थिति रहे. जिसमे बिपुल दुबे, शशि कुमार यादव, भूपेंद्र यादव, विमलेश महतो, सिमोन भारती बप्पदित्य घोष, गोविंद मंडल मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें-बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-uproar-in-cooperation-committee-management-meeting-secretary-accused-of-corruption/">बोकारो:सहयोग समिति प्रबंधन की बैठक में हंगामा, सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment