तीन साल पहले भी फैली थी अफवाह
तीन साल पहले भी रांची एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट में बम की सूचना के बाद सवारियों में अफरा तफरी मच गयी. बाद में बता चला कि एक यात्री ने फ्लाइट छूट जाने के बाद यह अफवाह उड़ायी थी. यह मामला 22 जुलाई 2019 का है. यात्री सतीश कुमार सिंह ने विस्तारा के अस्सिटेंट मैनेजर संजीव कुमार को शाम 7:52 बजे फोन कर यह सूचना दी थी कि उनके जहाज में बम है. जितनी जल्दी हो सके, इसकी जांच करवा लें. बाद में बता चला कि सतीश कुमार उसी फ्लाइट का सवारी था और सही समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाया था. इसलिए उसने फ्लाइट को रोकने के लिए इस प्रकार की अफवाह फैलायी. इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपत्नी">https://lagatar.in/adhir-ranjan-chowdhury-who-caught-in-rashtrapatni-dispute-said-i-will-apologize-to-president-murmu/">राष्ट्रपत्नीविवाद में फंसे अधीर रंजन चौधरी ने कहा, राष्ट्रपति मुर्मू से माफी मांगूंगा, इन पाखंडियों से नहीं [wpse_comments_template]

Leave a Comment