alt="सरस्वती माता" width="868" height="1160" /> बसंत पंचमी की विशेष पूजा के लिए सज-धज कर तैयार सरस्वती माता का मंदिर[/caption] इसे भी पढ़ें- बसंत">https://lagatar.in/worship-maa-sharde-on-basant-panchami-know-auspicious-time/27236/">बसंत
पंचमी पर ऐसे करें मां शारदे की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त
तीन दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन
बसंत पंचमी पर इस वर्ष तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होगा. यह 16 फरवरी से 18 फरवरी तक चलेगा. इस मंदिर में सरस्वती पूजा के दिन विद्यार्थियों सहित अन्य श्रधालुओं का तांता दिन भर लगा रहता है. पूजा के लिए हजारों की संख्या में विद्यार्थी मंदिर पहुंचते हैं. माता सरस्वती की पूजा- अर्चना करते हैं. इस वर्ष तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जो इस प्रकार हैं.- 16 फरवरी मंगलवार प्रात: 10 बजे वैदिक एवं मूर्ति पूजन पूजा उपरांत प्रसाद का वितरण.
- 17 फरवरी बुधवार- संध्या 5:45 बजे सैकड़ों महिलाओं द्वारा महाआरती और भंडारे का आयोजन किया जाएगा.
- 18 फरवरी गुरूवार प्रात: 11 बजे हवन पूजन एवं 3 बजे से खिचड़ी भोग के वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.

Leave a Comment