Search

रांची: JEE Main 2022 में द पाठशाला की छात्रा समृद्धि बनी स्टेट टॉपर

Ranchi: JEE Main 2022 के घोषित परिणाम में द पाठशाला की छात्रा समृद्धि सहाय ने बाजी मारी. गर्ल्स कैंडिडेट में समृद्धि 99.90 परसेंटाइल लाकर स्टेट टॉपर बनी. द पाठशाला के निदेशक ने बताया कि कुल 421 बच्चों ने जेईई मेन 2022 जून सेशन में सफलता प्राप्त की है. अश्विनी राज 99.55 परसेंटाइल प्राप्त कर संस्थान के सेकंड टॉपर बने हैं. वहीं प्रियंका पंकज ने 99.29% परसेंटाइल प्राप्त कर संस्थान का मान बढ़ाया है. इसे भी पढ़ें-  देवघर">https://lagatar.in/deoghar-the-city-lit-up-with-lamps-on-the-eve-of-pm-modis-arrival/">देवघर

: पीएम मोदी के आगमन की पूर्व संध्या पर दीयों से जगमगाया शहर
विशाल कुमार ने 98.70 और वेदांत ने 98.64 प्राप्त कर संस्थान का गौरव बढ़ाया है. सभी सफल बच्चों ने इसका श्रेय द पाठशाला के सभी शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को और स्टडी मैटेरियल को दिया. द पाठशाला के निदेशक ने बताया कि कुल 35 बच्चों ने 98 परसेंटाइल  से ऊपर अंक प्राप्त किया है. सभी सफल बच्चों को अगली परीक्षा में और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी. इसे भी पढ़ें- रूपा">https://lagatar.in/roopa-tirkey-case-hc-stays-arrest-of-dsp-pramod-mishra-orders-cooperation-in-investigation/">रूपा

तिर्की मामला: DSP प्रमोद मिश्रा की गिरफ्तारी पर HC ने लगाई रोक, जांच में सहयोग का आदेश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp