Ranchi : राजधानी के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चुना भट्टा चौक स्थित प्रसिद्ध गिरी अंचल महावीर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को इन दिनों भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कारण है- मंदिर के सामने की सड़क की बदहाल स्थिति, जलजमाव और जगह-जगह फैली गंदगी. बरसात के दिनों में तो इन सड़कों पर हालात और भी खराब हो जाते हैं, जिससे श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय निवासियों की भी मुश्किलें बढ़ जाती हैं.
बरसात में सड़क में भर जाता है पानी
बारिश के समय में मंदिर के सामने वाले रास्ते में पानी भर जाता है. नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है. ऐसे में मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं सहित अन्य लोगों को उसी गंदे पानी में होकर गुजरना पड़ता है. इससे महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर कई बार लोग फिसलकर घायल भी हो चुके हैं.
नोटिस बोर्ड के बावजूद फेंका जा रहा कचरा
मंदिर परिसर के सामने “कचरा न फेंके” का नोटिस बोर्ड लगा है, लेकिन इसका कोई असर नहीं दिखता है. बोर्ड लगे होने के बावजूद लोग वहां कचरा फेंक रहे हैं, जिससे वहां बदबू और गंदगी बनी रहती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम से इस संबंध में कई बार शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
जनप्रतिनिधियों पर उदासीनता का आरोप
स्थानीय लोगों ने कई बार क्षेत्रीय विधायक और जिला परिषद सदस्य को भी आवेदन देकर सड़क मरम्मत की मांग की, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला. इस संबंध में जब जिला परिषद और विधायक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद सड़क की मरम्मति कराई जाएगी. हालांकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि हर बार चुनाव के बाद कार्य शुरू कराने की बात कही जाती है, लेकिन चुनाव के बाद ये वादे ठंड़े बस्ते में चले जाते हैं.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन व विधायक से की मांग
स्थानीय लोगों ने रांची नगर निगम और जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर सड़क की मरम्मत, जल निकासी की व्यवस्था और कचरा निस्तारण की उचित व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को इस परेशानी से राहत मिल सके.