Search

रांचीः बंद कमरे से मिला युवक का सड़ा गला शव

Ranchi: बंद कमरे से युवक का सड़ा गला शव बरामद हुआ है. यह मामला अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित हरमू हाउसिंग कॉलोनी का है. बुधवार को अनुराग प्रसाद नाम के युवक का बंद कमरे से शव बरामद हुआ है. अनुराग ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे का लॉक तोड़कर कमरे में गई, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसे पढ़ें-कर">https://lagatar.in/do-black-magic-people-will-not-believe-pm-modi-attacked-on-congresss-black-clothes-jairam-ramesh-retaliated/">कर

लें काला जादू, जनता विश्वास नहीं करेगी,कांग्रेस के काले कपडों पर बरसे PM मोदी, जयराम रमेश ने किया पलटवार

चार दिन से कमरे में पड़ा था शव

अनुराग प्रसाद हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित विजय प्रसाद के घर में किराये पर रहता था. वह आयुर्वेदिक का दवाई बेचने का काम करता था. बीते छह अगस्त को अनुराग अंतिम बार देखा गया था. इसके बाद वह नहीं देखा गया. इसी दौरान बुधवार को मकान मालिक जब उसके कमरे के पास गए तो वहां से बदबू आ रही थी और कमरा बंद था. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/jharkhand-news-updates-evening-news-diary-10-aug-2022/">शाम

की न्यूज डायरी।।10 AUG।।नीतीश 8वीं बार बने बिहार के CM।।ED करेगी वकील राजीव कैश कांड की जांच!।।एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी देने वाले 3 अरेस्ट।।नूपुर शर्मा को सुप्रीम राहत।।यूयू ललित होंगे नये सीजेआई।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp