Search

रांची : रातु झखराटाड़ में शराब दुकान में चोरी, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

Ranchi : रातु थाना क्षेत्र के झखराटाड़ में शनिवार देर रात चोरों ने शराब दुकान को निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि दुकान में रखे रुपए कैश सहित अन्य सामान चोर अपने साथ ले गए. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पाकर रातु थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

 

पुलिस ने दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है. प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि चोरों ने वारदात को बड़ी ही सधे और योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया. ग्रामीणों ने कहा कि हाल के दिनों में इस इलाके में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं, लेकिन रात में गश्त नहीं के बराबर होती है.

पुलिस  के अनुसार, घटना स्थल से कुछ संदिग्ध फुटेज मिले हैं, जिनके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp