Search

रांची: सदर इलाके में तीन फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी

Ranchi: सदर थाना क्षेत्र में तीन फ्लैट का ताला तोड़कर का चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. सदर थाना क्षेत्र के पीतांबर रेजिडेंसी के तीन फ्लैट्स का ताला तोड़कर लाखों रुपए के गहने और नगद रुपया का चोरी कर लिया. चोरों ने पीतांबर रेजिडेंसी के फ्लैट नंबर 305, 401 और 402 में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. फ्लैट नंबर 401 में रहने वाले अमित कुमार के ससुर का देहांत हो गया था. जिसकी वजह से वह अपने परिवार के साथ हजारीबाग गए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. उनके फ्लैट से 12 लाख के गहने और कुछ नगद पैसे चोर चोरी कर ले गए हैं. फ्लैट नंबर 305 और 402 में रहने वाले लोग अभी तक नहीं आ पाए हैं, इसलिए उनके यहां चोरी कितने की हुई है इसकी जानकारी हासिल नहीं हो पाई है. इसे भी पढ़ें -IMPORTANT">https://lagatar.in/matriculation-and-inter-examination-to-be-held-on-14th-february-postponed-jac-issued-order/">IMPORTANT

NEWS : 14 फरवरी को होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा स्थगित, जैक ने जारी किया आदेश
Follow us on WhatsApp