Search

रांची: एक साथ चार फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुए चोर

Ranchi: एक साथ चार फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. यह घटना बुधवार की रात रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र स्थित एकलव्य टावर में हुई है. जहां चोरों ने एक साथ चार फ्लैट का ताला तोड़ कर लाखों रुपए के जेवरात और नगद रुपया की चोरी कर फरार हो गए. चार की संख्या में आए चोरों नें फ्लैट नंबर 406, 502, 507 और 304 का ताला तोड़ कर तीनों फ्लैट में हाथ साफ किया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/CHORI1.jpg">

class="aligncenter wp-image-1007091 size-full" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/CHORI1.jpg"

alt="SDVSDGV" width="600" height="400" /> जिन फ्लैट्स में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, वे लोग अपने घरों में ताला बंद कर अलग-अलग शहरों में गए हुए थे. सोसाइटी से ही मिली जानकारी के अनुसार चारोंघरों में 10 लाख से ज्यादा के जेवरात और 5 लाख से ज्यादा नगद की चोरी हुई है. फ्लैट्स मालिकों के आने के बाद थाने में मामला दर्ज करवाया जाएगा. वहीं घटना को अंजाम देने वाले चोर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है. इसे भी पढ़ें -बिजली">https://lagatar.in/electricity-board-will-no-longer-work-on-charges-and-extensions-there-will-be-regular-appointments/">बिजली

बोर्ड अब प्रभार और एक्सटेंशन पर नहीं चलेगा, होगी नियमित नियुक्ति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp