Ranchi : रातु रोड एलिवेटेड कॉरिडोर ओटीसी ग्राउंड के सामने शुरू होने वाले रैम्प के पास हर दिन जाम लगा रहता है. ऑफिस के समय और शाम को घर लौटने के वक्त लोगों को जाम में फंसे रहना पड़ता है. सबसे ज्यादा परेशानी ओटीसी ग्राउंड के पास देखने को मिल रही है, जहां रोजाना वाहनों की लंबी कतार लग जाती है.
ओटीसी ग्राउंड बना सबसे बड़ा जाम प्वाइंट
हेहल चौक से कृषि मशीनरी परीक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र की ओर आने वाली सड़क, चापु टोली और आईटीआई रोड से निकलने वाले वाहन रातु रोड ऐलिवेटेड रैम्प के जरिए ओटीसी ग्राउंड के सामने आकर मिलते हैं. यहां रोजाना गाड़ियों का जाम लगना आम हो चुका है.
चापु टोली की ओर से आने वाले वाहनों की संख्या भी सैकड़ों में होती है, जिससे जाम का दबाव और बढ़ जाता है. जाम की सबसे बड़ी वजह यह है कि आईटीआई रोड की ओर जाने वाले वाहनों को सीधे रास्ते से जाने के बजाय रातु रोड ऐलिवेटेड होकर गुजर रहे है.
अधिकांश चार पहिया वाले लोग एलिवेटिड कोरिडोर का उपयोग करते है. इसी कारण ओटीसी ग्राउंड के सामने वाहनों का जमावड़ा हो जाता है. जिसकी वजह से सड़क पर रोजाना लंबा जाम लगता है.
राजभवन के सामने घुमाव दार चौराहा बनाए जाने के वजह से होने लगा है जाम
ऐलिवेटेड कोरिडोर के ऊपर से आने वाले वाहनों के लिए राजभवन के सामने घुमाव दार चौराह बनाया गया है. अपर बाजार, हरमु रोड जाना होता है. इसी घुमावदार बैरिंगकेडिंग से होकर गुजरते है.
कचहरी की ओर से आने वाले वाहन इस घुमावदार बैरिंगकेडिंग का उपयोग करते है और कांके की ओर जाते है. दोनों तरफ का वाहन एक स्थान पर जुट जाता है. इसी की वजह से यहां पर जाम लग रही है.
Leave a Comment