Search

रांची: केंद्र सरकार की योजनाओं का होगा सोशल ऑडिट, 10 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

Ranchi: राज्य ग्रामीण विकास संस्थान हेहेल में सोशल ऑडिट यूनिट के स्रोत व्यक्तियों का दस दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया. प्रशिक्षण कार्यशाला मे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का सोशल ऑडिट करेंगे. इसे लेकर देशभर मे 300 स्रोत व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया जाना है. इसे भी पढ़ें –तांतनगर:">https://lagatar.in/tantnagar-villagers-expressed-displeasure-over-sand-mining-in-the-meeting-of-gram-sabha-in-iligada/">तांतनगर:

इलिगाड़ा में ग्राम सभा की बैठक में बालू खनन पर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

प्रशिक्षण महत्वपूर्ण-अनिल यादव

संस्थान के सहायक निदेशक अनिल कुमार यादव ने स्वागत संबोधन में कहा कि बिहार और झारखंड के स्रोत व्यक्तियों का प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है. क्योंकि अब इस विभाग के सभी योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण का मार्ग प्रशस्त होगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद सामाजिक अंकेक्षण राष्ट्रीय स्रोत केंद्र के मिशन मैनेजर गुरजीत सिंह ने बताया कि प्रथम वर्ष में देशभर मे 1000 सामाजिक अंकेक्षण संपन्न किया जाना है. उन्होंने जानकारी दी कि छात्र वृत्ति, वरिष्ठ नागरिक आश्रय, नशा मुक्ति केंद्र, छात्रावास और प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना का सामाजिक अंकेक्षण इस वर्ष संपन्न किया जाना है. इसके लिए देश भर मे 300 स्रोत व्यक्तियों को इस कार्य हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें –झारखंड">https://lagatar.in/clear-the-way-for-opening-of-skill-university-and-azim-premji-university-in-jharkhand/">झारखंड

में स्किल यूनिवर्सिटी और अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी खुलने का रास्ता साफ

वंचित तबकों से संवाद करना चुनौती-राजेश सिन्हा

वहीं राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान, हैदराबाद के सहायक प्राध्यापक राजेश सिन्हा ने बताया कि समाज के सबसे वंचित तबकों के साथ संवाद करना एक चुनौती भरा काम है. इस प्रशिक्षण के दौरान रांची जिले मे इन योजनाओं का पायलट अंकेक्षण होगा और इसके रिपोर्ट की प्रस्तुति के लिए जिलास्तर पर सामाजिक न्याय सभा का आयोजन 27 सितंबर को किया जायेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp