इलिगाड़ा में ग्राम सभा की बैठक में बालू खनन पर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
प्रशिक्षण महत्वपूर्ण-अनिल यादव
संस्थान के सहायक निदेशक अनिल कुमार यादव ने स्वागत संबोधन में कहा कि बिहार और झारखंड के स्रोत व्यक्तियों का प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है. क्योंकि अब इस विभाग के सभी योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण का मार्ग प्रशस्त होगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद सामाजिक अंकेक्षण राष्ट्रीय स्रोत केंद्र के मिशन मैनेजर गुरजीत सिंह ने बताया कि प्रथम वर्ष में देशभर मे 1000 सामाजिक अंकेक्षण संपन्न किया जाना है. उन्होंने जानकारी दी कि छात्र वृत्ति, वरिष्ठ नागरिक आश्रय, नशा मुक्ति केंद्र, छात्रावास और प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना का सामाजिक अंकेक्षण इस वर्ष संपन्न किया जाना है. इसके लिए देश भर मे 300 स्रोत व्यक्तियों को इस कार्य हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें –झारखंड">https://lagatar.in/clear-the-way-for-opening-of-skill-university-and-azim-premji-university-in-jharkhand/">झारखंडमें स्किल यूनिवर्सिटी और अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी खुलने का रास्ता साफ
















































































Leave a Comment