Search

रांची: इस बार विश्व आदिवासी दिवस का थीम सरना धर्म कोड रखा जाएगा

Ranchi: राष्ट्रीय आदिवासी समाज सरना धर्म रक्षा अभियान की बैठक देशवली सरना स्थल हरमू में धर्मगुरु बंधन तिग्गा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में तय किया गया कि इस बार विश्व आदिवासी दिवस का थीम सरना धर्म कोड रखा जाएगा. सभी क्षेत्रों के कार्यक्रम का मुख्य विषय बिंदु सरना धर्म कोड रखा जाए. 2 से 11 नवंबर तक सरना धर्म कोड दिवस के रूप में दिल्ली में मनाया जाएगा. आदिवासी दिवस के तुरंत बाद सरना धर्म कोड विषय को लेकर राज्यपाल, जनजातीय मामले के मंत्री अर्जुन मुंडा से मुलाकात की जाएगी और ज्ञापन सौंपा जाएगा. इसे भी पढ़ें-गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-cpi-ml-celebrates-protest-day-against-plotting-to-topple-the-government-in-jharkhand/">गिरिडीह

: झारखंड में सरकार गिराने की साजिश रचने के खिलाफ भाकपा माले ने विरोध दिवस मनाया

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में आदिवासी महिला की आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने का मामला उठा. संबंधित पदाधिकारी व सरकार इस पर पहल करें, अन्यथा आदिवासी समाज इसको लेकर सीधी कार्रवाई करेगा. संगठन की अगली बैठक 21 अगस्त को होगी. बैठक में रवि तिग्गा, शिक्षाविद डा. करमा उरांव,राष्ट्रीय प्रचारक कमले उरांव, माधव कच्छप, नारायण उरांव, चम्पा कुजूर, तानसेन गाड़ी, बलकू उरांव, रमेश उरांव, अनिल भगत संजय कुजूर, झरिया उरांव, सोनू खलखो, भीम तिर्की, सुधीर गाड़ी, दीपक तिग्गा, मुन्ना गाड़ी, प्रभु कुजूर, राहुल तिर्की, अमन, स्मिथ, चन्द्रदेव उरांव आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp