Search

रांची: अग्निवीर बनने हजारों युवा पहु्ंचे मोरहाबादी,कहा- सरकार अवधि विस्तार करे

Jayanteya Vikas Ranchi :  देशभर में चर्चा का विषय बनी अग्निवीर योजना में शामिल होने के लिए बहाली शुरू हो गई है. राजधानी के मोरहाबादी मैदान में भी बहाली प्रक्रिया शुरू हो गई. झारखंड के विभिन्न जिलों से सेना में भर्ती की उम्मीद लिए युवा राजधानी पहुँचे. बता दें कि सरकार ने 14 जून को अग्निपथ योजना शुरू करने की घोषणा की थी. इसमें 4 साल में युवाओं की सशस्त्र बलों में भर्ती होगी. योजना के तहत चुने गए युवाओं को ``अग्निवीर`` का सम्मान दिया जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की घोषणा करने के बाद से ही पूरे देश में विरोध का माहौल बना. देश के अलग-अलग राज्यों में इस योजना के खिलाफ असंतोष जताया गया था. इसे भी पढ़ें–सदन">https://lagatar.in/cm-announced-in-the-house-1932-khatian-will-be-based-on-local-policy/">सदन

में सीएम ने की घोषणाः1932 खतियान आधारित होगी स्थानीय नीति

"नौकरी समाप्त होने के बाद कौन देगा रोजगार"

बिरसा चौक से आए अशोक उड़ाव ने बताया कि अग्निवीर योजना में 4 साल की अवधि को बढ़ाया जाए. मैं पिछले 2 साल से तैयारी कर रहा था. अब निराश हो गए हैं. विरोध करने वाले छात्र सही हैं. 4 साल की नौकरी में हमारे जैसे युवाओं का भाविष्य खराब होगा. नौकरी समाप्त होने के बाद हमें कौन रोजगार देगा. हमे मजबूरन घर पर ही बेरोजगार बैठना होगा.

"जोश और उत्साह से डिफ़ेंस में मजबूती आएगी"

गोमिया से आए अभिषेक ने बताया कि अग्निवीर योजना से फायदा और नुकसान दोनों हैं. कुछ हद तक अभर्थियों को नुकसान हैं और देश को फायदा होगा. जल्दी रिटायर होने के कारण हमें पेंशन नहीं मिलेगा. पेंशन के बचे हुए पैसे से सरकार डिफेंस के तकनीकी क्षेत्रों में बढ़त बना सकती हैं. 17 से 21 साल के युवा उमंग के साथ देश की सेवा करेंगे. हमारे जोश और उत्साह से डिफ़ेंस में मजबूती आएगी. इसे भी पढ़ें–धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-the-situation-of-bhaura-police-station-in-charge-is-still-critical-did-not-regain-consciousness-even-on-the-11th-day/">धनबाद:

भौरा थाना प्रभारी की स्थिति अब भी नाजुक, 11वें दिन भी नहीं आया होश

"अग्निवीर योजना में अवधि विस्तार होना चाहिए"

चंद्रश्खर ने बताया कि हम गरीब घर से आते हैं और हमारे जैसे युवा सेना में जाकर देश सेवा करना चाहतें हैं. यही हमारा लक्ष्य है. मगर अग्निवीर योजना के तहत 4 साल की अवधि की नौकरी में हमारे जैसे युवाओं का भविष्य सुरक्षित नहीं रहेगा. सरकार को अग्निवीर में अवधि विस्तार करनी चाहिए.

शुरूआत में भ्रम के कारण युवाओं ने विरोध किया

लोहरदगा से आए मोहित लोहरा ने कहा कि अग्निवीर केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई एक अच्छी योजना है. इससे युवाओं को मौका मिलेगा. आज मैंने दौड़ लगाई. बहुत सारे युवाओं को थोड़ी सी हाइट और वेट कम होने के कारण छाट दिया जा रहा है. शुरूआत में भ्रम के कारण युवाओं ने विरोध किया. बहाली के लिए युवाओं की भीड़ ज्यादा थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp