Ranchi: नशीला कफ सिरप का अवैध धंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए इटकी थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन सरकारी अस्पताल भवन के लेबर शेड में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस की टीम ने 1500 बोतल नशे के रूप में उपयोग में आने वाले कफ सिरप बरामद किया है. वहीं पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल एसएसपी को सूचना मिली थी कि इटकी थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में एक गिरोह नशीला कफ सिरप का कारोबार कर रहा है और आसपास से युवकों को इसे बेच रहा है. पुलिस ने गिरोह पर नजर जमा कर रखा था. जिसके बाद पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की. इसे भी पढ़ें -यूपी">https://lagatar.in/up-ordinance-approved-in-question-paper-leak-case-provision-for-life-imprisonment-and-fine-up-to-rs-1-crore/">यूपी
: प्रश्न पत्र लीक मामले में अध्यादेश को मंजूरी, उम्रकैद और एक करोड़ जुर्माने तक का प्रावधान [wpse_comments_template]
रांची: इटकी से 1500 बोतल नशीला कफ सिरप के साथ तीन गिरफ्तार

Leave a Comment