Ranchi: नामकुम थाना क्षेत्र के जामचूआ में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले राजू कच्छप की हत्या कर दी गई थी. एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर पुलिस की टीम ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के नाम टूना मुंडा, नूनी मुंडा और सोमरा मुंडा हैें. पूछताछ में इन अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस ने पेट्रोल का डब्बा और हत्या में प्रयुक्त होने वाला पत्थर भी बरामद किया है. गौरतलब है की नामकुम थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बरामद किया था. जिसकी पहचान राजू कच्छप के रूप में हुई थी. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-mla-dhulmu-mahato-addressed-the-workers-conference/">धनबाद
: विधायक ढ़ुल्लू महतो ने कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित [wpse_comments_template]
रांची: राजू कच्छप हत्याकांड में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार

Leave a Comment