Ranchi : डोरंडा, महाधर्मप्रांत के सभी संतों के गिरिजा, डोरंडा में रविवार को एक साथ तीन पर्व मनाया गया. इसमें पल्ली दिवस, नवाखानी का पर्व और डोरंडा पल्ली के 61 कैथोलिक बच्चों को दृढ़करण संस्कार प्रदान किया गया. यह संस्कार आर्चबिशप विसेंट आइंद द्वारा प्रदान किया गया. इस अवसर पर आर्च बिशप विसेंट आइंद ने संत मदर टेरेसा के जीवन पर प्रकाश डाला. कहा कि कलिसिया भी अपने जीवन को संतों के समान बनाएं. ईश्वर का वचन को सुनने की आवश्यकता है. बल्कि सुन कर उसे अपने जीवन में लागू करने की जरूरत है. क्योंकि इसी से हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होता है. मिस्सा के अंत में आर्च बिशप और सभी पुरोहितों का पल्लीवासियों ने जोरदार स्वागत किया. उनका आभार प्रकट किया. पल्ली दिवस में सांस्कृतिक समारोह का भी आयोजन हुआ.
इस अवसर पर पल्लीवासियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. पल्ली के विश्वासियों को मजबूत बनने और बच्चों को उनके विश्वास और कलीसिया के विस्तार में अपनी सहभागिता दर्शाने जैसे गुणों के विकास करने में उनकी अगुवाई करने की सलाह दी. मौके पर डोरंडा के पल्ली पुरोहित फादर पीटर सांगा, सहायक पल्ली पुरोहित फादर माईकल नाग, सहायक पल्ली पुरोहित फादर अमित डुंगडुंग, फादर जॉर्ज, फादर असीम मिंज समेत अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें –लातेहार: हेमंत सोरेन 5 को हेरहंज में करेंगे चुनावी सभा
Leave a Reply