Search

चुनाव ड्यूटी नहीं करना चाहते कर्मी, किसी ने बीमारी तो किसी ने शादी का दिया हवाला

Ranchi : पंचायत चुनाव को लेकर चयनित लगभग तीन सौ कर्मचारियों ने नाम काटने के लिए आवेदन दिया है. चुनाव ड्यूटी ना करने की वजह बीमारी, शादी  और अन्य कारण बताए हैं. स्थापना कार्यालय का कहना है कि बीमारी संबंधित आवेदनों को सिविल सर्जन के यहां भेज दिया गया है. फिट और अनफिट आवेदकों की सूची विभाग को मिलने के बाद वरीय अधिकारी इसपर विचार करेंगे. वहीं इसपर सिविल सर्जन कार्यालय का कहना है लगभग आधे लोगों की जांच हो गयी है और जो बाकी हैं उसके लिए भी जांच करवाने की सूचना दी जा रहीं है. बता दें कि पहले चरण के चुनाव के लिए मेडिकल बोर्ड की टीम नहीं बैठी है. कई कर्मचारियों ने ड्यूटी में अपना पद बदलने के लिए भी आवेदन किया है. इसे भी पढ़ें-नक्सलियों">https://lagatar.in/jharkhand-news-arms-supply-case-to-naxalites-nia-interrogates-two-including-former-bsf-jawan/">नक्सलियों

को हथियार सप्लाई मामला: NIA ने BSF के पूर्व जवान समेत दो से की पूछताछ

कार्यपालक दंडाधिकारी ने क्या कहा

कार्यपाल दंडाधिकारी स्वेता वेद ने कहा कई कारणों से संबंधित आवेदन आ रहे हैं. जिनमें अपनी शादी या घर में किसी की शादी वजह बतायी जा रही है. शादी वालों को छुट्टी तो नहीं दिया जा सकता लेकिन जिनका पहले चरण में है उनको दूसरे किसी चरण में ड्टूटी दिया जाएगा. बीमारी से संबंधित जो आवेदन आए हैं असके लिए मेडिकल बोर्ड बैठेगी. अभी आवेदन आ रहे है. जैसे-जैसे आवेदन आ रहा हैं वैसे-वैसे उस पर काम किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dc-said-talk-to-ssp-on-threats-to-businessmen-and-doctors/">धनबाद

के डीसी ने कहा-व्यवसायियों और डाक्टरों को धमकी पर SSP से बात करें
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp