Search

रांची: टीपीसी कमांडर दिवाकर दस्ते के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, देसी कार्बाइन बरामद

Ranchi: पुलिस ने टीपीसी कमांडर दिवाकर गंझू के दस्ते के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है. इसे लेकर बुधवार को ग्रामीण एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि तीन टीपीसी उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें बड़कागांव निवासी प्रकाश गंझु, हजारीबाग निवासी राहुल लहरी और रांची निवासी मोनू कुमार बड़ाईक शामिल है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक देसी कार्बाइन मैगजीन सहित, 13 जिन्दा गोली, एक बाइक, जिओ कम्पनी का राउटर और चार मोबाइल फोन बरामद हुआ है. गिरफ्तार उग्रवादियों पर दर्जनों मामले अलग-अलग थाने में दर्ज हैं. इसे भी पढ़ें -बोले">https://lagatar.in/rakesh-tikait-said-if-tractor-had-turned-towards-parliament-on-january-26-work-would-have-been-done-like-bangladesh/">बोले

राकेश टिकैत, 26 जनवरी को ट्रैक्टर संसद की ओर घुमा देते तो बांग्लादेश की तरह काम निपट जाता…

घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे

https://lagatar.in/ranchi-three-militants-of-tpc-commander-diwakar-squad-arrested-country-made-carbine-recovered/karbaien1/"

rel="attachment wp-att-936770">https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/08/karbaien1.jpg"

alt="dcv " width="600" height="400" /> पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगलवार की रात दामोदर नदी के किनारे बड़कागांव, केरेडारी और बुढ़मू थाना की सीमा पर स्थित ग्राम छापर में टीपीसी उग्रवादी जमा हुए हैं. जो लेवी वसूलने और किसी बड़ी घटना का अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर डीएसपी खलारी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उग्रवादी भागने लगे. जिसमें पुलिस द्वारा घेराबंदी कर तीन उग्रवादियों पकड़ा गया. दो अन्य उग्रवादी अंधेरे का फायदा उठा भागने मे सफल रहे. इसे भी पढ़ें -चंपाई">https://lagatar.in/champai-sorens-chances-of-staying-in-jmm-are-over-he-announced-the-formation-of-a-new-party/">चंपाई

सोरेन के JMM में रहने की संभावनाएं खत्म, नयी पार्टी का कर सकते हैं गठन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp