Ranchi : अफीम की खरीद बिक्री करते तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नामकुम थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए नामकुम थाना क्षेत्र के जामचुंआ के पास से तीन अफीम तस्कर गिरफ्तार किया. जिनमें शिवम हजाम, दीपक मुंडा और शनिचरवा मुंडा शामिल है. इनके पास से पुलिस ने 90 हजार कैश और सात सौ ग्राम अफीम बरामद किया है. रविवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने यह जानकारी दी. ग्रामीण एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि नामकुम थाना क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा अफीम खरीद बिक्री किया जाना है. जिसके बाद उनके के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया और पुलिस की टीम में कार्रवाई करते हुए तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अफीम तस्कर अरुण कुमार, जो पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें –करोड़ों खर्च किये, पाइप लाइन बिछा दी, नल भी लगा दिया, पर जल गायब
Leave a Reply