Ranchi: बसंत पंचमी में भगवान शिव का पहाड़ी मंदिर में आज विशेष पूजा अर्चना की गई. सुबह से लेकर शाम तक भक्तों का मंदिर में आना जाना लगा रहा. तिलक़ोतसव के दिन बाबा भोलेनाथ को विशेष प्रकार के फूलों से श्रंगार किया गया. इस अवसर पर रांची उपायुक्त मंजुनाथ भंत्री, एसडीओ उत्कृष्ट कुमार ने पहाड़ी मंदिर में रुद्राभिषेक किया. इससे पहले मंदिर के मुख्य द्वार को विभिन्न फूल और मालाओं से सजाया गया. पिस्कामोड़ स्थित आर्य पूरी से पंच मंदिर से शोभायात्रा निकालकर तिलक लाया गया. इसके बाद बाबा भोलेनाथ नाथ को तिलक अर्पित की गई. इस दौरान महिला पुरुष भक्त काफी हर्षोल्लास दिखे. मंदिर के पुजारी कबीर दास ने पूजा अनुष्ठान कराया. इस दौरान मंदिर के सदस्य कैलाश राय, गोपाल प्रसाद,तरीत्र राय, अंकित अंजन,अनीष भारती ने प्रसाद वितरण में मुख्य भुमिका निभाया. इस अवसर पर सुबह से लेकर रात नौ बजे तक भव्य भंडार का आयोजन होता रहा. भक्तों के बीच पुड़ी, सब्जी, बुंदिया प्रसाद के रूप में वितरण किया गया. शाम में महाआरती का आयोजन किया गया. भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. गीत, भजन और मंत्रों का उच्चारण किया गया. भगवान शिव की पूजा और आराधना के अलावा उनके अवतारों की भी पूजा अर्चना की गई. भक्तों को भी सम्मानित किया गया. भगवान शिव की पूजा और आराधना के अलावा उनके प्रति भक्ति और समर्पण की भावना को प्रकट किया गया.
लोगों ने पहाड़ी मंदिर में अपने बच्चों का कराया मुंडन
बसंत पंचमी के अवसर पर आज चुन्ना भट्टा, मधुकम, पहाड़ी मंदिर के आसपास, बुटी मोड़ समेत अन्य मुहल्लों से लगभग एक सौ लोगों ने अपने बच्चों का मुंडन कराया. ठाकुर मनोहर कुमार ठाकुर ने बताया कि विजय ठाकुर, सीम ठाकुर मिलकर एक साल, पांच साल और दस साल के बच्चों का मुंडन किए. मुंडन कराने वाले लोगों ने कहा कि मंदिर में मुंडन कराने के लिए 101 रुपया का रसिद कटाना होता है. वहीं ठाकुर परिवार वालों से 500-1000 रुपया दक्षिणा के रूप में लिया.
इसे भी पढ़ें – फोर्ब्स">https://lagatar.in/india-out-of-forbes-list-of-10-most-powerful-countries-in-the-world-america-number-one/">फोर्ब्स
की दुनिया के 10 सबसे पावरफुल देशों की सूची से भारत बाहर, अमेरिका नंबर वन हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q Twitter (X): https://x.com/lagatarIN google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment