Ranchi: टीपीसी उग्रवादी संगठन के जोनल कमांडर रोहित गंझू को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी जोनल कमांडर विनोद महतो उर्फ मुरारी गिरोह का सक्रिय सदस्य रोहित गंझू बुढ़मू बाजार आया हुआ है. सूचना का सत्यापन और कार्रवाई के लिए एसएसपी के द्वारा डीएसपी खलारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बुढमू बाजार में जाकर घेराबंदी कर टीपीसी उग्रवादी रोहित गंझू को गिरफ्तार किया. इसे भी पढ़ें- गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-cm-gave-a-gift-of-785-crores-to-the-district-foundation-stone-inauguration-of-228-schemes/">गिरिडीह
: सीएम ने जिले को दी 785 करोड़ की सौगात, 228 योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन [wpse_comments_template]
रांचीः टीपीसी का जोनल कमांडर रोहित गंझू गिरफ्तार

Leave a Comment