Ranchi : रांची ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमा को रांची ग्रामीण एसपी के पद का अतिरिक्त प्रभार मिला. इसको लेकर एसएसपी किशोर कौशल ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि बीते 28 जुलाई को ग्रामीण एसपी नौशाद आलम साहेबगंज एसपी के पद पर योगदान देने के लिए चले गये. इनके स्थानांतरण से ग्रामीण एसपी रांची का पद रिक्त हो गया है. ग्रामीण एसपी रांची के पदस्थापन तक ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमा अपने कार्यों के अतिरिक्त ग्रामीण एसपी के के प्रभार में रहेंगे. इसे भी पढ़ें : INDIA">https://lagatar.in/india-delegation-reaches-manipur-will-meet-victims-of-caste-violence-cbi-investigation-begins/">INDIA
का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर पहुंचा, जातीय हिंसा के पीड़ितों से मिलेगा, सीबीआई जांच शुरू [wpse_comments_template]
रांची ट्रैफिक SP को ग्रामीण एसपी का अतिरिक्त प्रभार मिला

Leave a Comment