Search

मॉक ड्रिल को लेकर बदली रांची की ट्रैफिक व्यवस्था, जानें किस रूट से जाएं

Ranchi: आपात स्थिति में नागरिक सुरक्षा को लेकर बुधवार को रांची में मॉक ड्रिल किया जाएगा. रांची में मॉक ड्रिल के लिए डोरंडा इलाके को चुना गया है. मॉक ड्रिल को लेकर ट्रैफिक में बदलाव किया गया है, इसको लेकर रांची पुलिस के द्वारा आदेश जारी किया गया है. इसे भी पढ़ें - Operation">https://lagatar.in/operation-sindoor-modi-met-the-president-meeting-with-cms-of-9-states-all-party-meeting-tomorrow/">Operation

Sindoor : राष्ट्रपति से मिले मोदी, 9 राज्यों के CM के साथ बैठक, सर्वदलीय बैठक कल
जानें ट्रैफिक व्यवस्था में क्या बदलाव किया गया
- एजी मोड़ से बिग बाजार के बीच तथा कुसाई चौक से बिग बाजार के बीच सभी प्रकार के वाहन का परिचालन वर्जित रहेगा. - एचईसी गेट से जिनको मेन रोड जाना है वे लोग सभी एचईसी, अरगोड़ा, हरमू बाईपास रोड होते हुए अपने गंतव्य पर जा सकते हैं. - बिरसा चौक से जिनको कांटाटोली चौक की ओर जाना है, वे लोग डोरंडा मोड़ से दाहिने लेकर सदाबहार चौक से अपने गंतव्य स्थान जा सकते हैं. - जिनको मेन रोड और कांटाटोली की ओर से बिरसा चौक जाना है तो वे लोग बिग बाजार से दाहिने लेकर होटल रेडिसन ब्लू रोड होते हुए कडरू, अरगोड़ा चौक से अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं - आमलोगों से अनुरोध है कि जिनकी फ्लाइट 3:00 बजे से लेकर 7:00 बजे के बीच है, वे 3:00 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जायें. इसे भी पढ़ें - JSSC-CGL">https://lagatar.in/ban-on-publication-of-jssc-cgl-exam-results-continues-next-hearing-on-june-18/">JSSC-CGL

रिजल्ट प्रकाशन पर रोक जारी, अगली सुनवाई 18 जून को

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp