Search

रांची : टीबी नियत्रंण व जागरूकता पर स्वास्थ्यकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

Ranchi : राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में बुधवार को निक्षय एनरोलमेंट पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार और जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एस बास्की ने की. प्रशिक्षण का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक (यक्ष्मा कार्यक्रम) राकेश राय ने किया.

 

प्रशिक्षण में रांची जिला के सभी प्रखंडों से सीनियर ट्रीटमेंट लैब सुपरवाइजर (STLS) और लैब टेक्नीशियन (LT) ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया. प्रशिक्षक के रूप में फजले अली और अमरेश चौधरी ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया.

 

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य टीबी मरीजों का समय पर निक्षय एनरोलमेंट सुनिश्चित करना और जमीनी स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को टीबी से संबंधित अद्यतन जानकारी देना था. प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि समय पर एनरोलमेंट से मरीजों की जांच, उपचार और निगरानी की प्रक्रिया को सुचारू बनाया जा सकता है. इसके साथ ही समुदाय में जागरूकता बढ़ाने और मरीजों को समय पर इलाज के लिए प्रेरित करने पर भी बल दिया गया.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp