Search

रांचीः 8 एमवीआई की ट्रांसफर-पोस्टिंग

Ranchi: परिवहन विभाग ने राज्य के 8 जिलों मोटरयान निरीक्षकों (एमवीआई) की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. तीन एमवीआई को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. देवघर के एमवीआई कमल किशोर सोन को गोड्डा का अतिरिक्त प्रभार मिला है. गढ़वा के एमवीआई लाल बिहारी यादव को पलामू का अतिरिक्त प्रभार और चतरा के एमवीआई संतोष सोरेन को कोडरमा का अतिरिक्त प्रभार मिला है. सभी एमवीआई को हर हफ्ते वीकली रिपोर्ट विभाग को देने का निर्देश दिया गया है. इसे पढ़ें- राज्यपाल">https://lagatar.in/in-the-interest-of-the-state-the-governor-should-send-the-message-of-all-the-three-bills-to-the-assembly-secretariat-supriyo/">राज्यपाल

राज्यहित में तीनों विधेयकों का संदेश विधानसभा सचिवालय को भेजें : सुप्रियो

एमवीआई कहां थे कहां गये

सूरज हेंब्रम बोकारो जमशेदपुर मुकेश कुमार गिरिडीह रांची सुदीप कुजूर गोड्डा पाकुड़ विजय गौतम हजारीबाग साहिबगंज विमल किशोर सिंह जमशेदपुर बोकारो, रामगढ़ का अतिरिक्त प्रभार रंजीत भंडारी पलामू गिरिडीह अजय कुमार रांची सिमडेगा गोपानाथ डे सिमडेगा हजारीबाग इसे भी पढ़ें- स्कूटी">https://lagatar.in/scooty-collided-with-divider-advocate-renuka-trivedi-and-nisha-seriously-injured/">स्कूटी

डिवाइडर से टकरायी, अधिवक्ता रेणुका त्रिवेदी और निशा गंभीर रूप से घायल
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp