Search

रांची : सेल सैटेलाइट टाउनशिप में ट्रांजिट हॉस्टल का उद्घाटन

Ranchi : रांची के सेल सैटेलाइट टाउनशिप में शनिवार को नवीनीकृत सीईटी इस्पात ट्रांजिट हॉस्टल (आईईएच) का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन सेल सेट के कार्यपालक निदेशक एसके वर्मा ने किया. उन्होंने कहा कि ट्रांजिट हॉस्टल रांची में सेल इकाइयों के बुनियादी ढांचे के विकास का हिस्सा है. ज्ञात हो कि आईईएच को ग्रीन बिल्डिंग निर्माण के लिए हाल ही में आईजीबीसी ने 3-स्टार रेटिंग से सम्मानित किया है. यह सेल की पहली प्रमाणित ग्रीन बिल्डिंग है. सेल सेट के कार्यकारी निदेशक ने भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही इस उपलब्धि के लिए सेट की टीम के प्रति आभार जताया. कार्यकारी निदेशक (एसएसओ) अनूप कुमार ने उन्नयन से पहले और बाद की सुविधाओं के बारे में अपने अनुभव साझा किए. समारोह में कार्यकारी निदेशक (डीटी) वेद प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक एवं प्रभारी (एचआरडी) संजय धर शरीक हुए. मंच संचालन जीएम  (सीएंडएस) राजू जायसवाल ने किया. सीनियर मैनेजर (सीएंडएस) आनंद कुमार ने भी विचार व्यक्त किए. महाप्रबंधक एवं प्रभारी (सीएंडएस) हेमू टोप्पो ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर रांची स्थित सेल इकाइयों के महाप्रबंधक, सेट के विभागाध्यक्ष व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : योगी">https://lagatar.in/yogi-adityanaths-instructions-on-navratri-egg-and-meat-shops-should-not-be-set-up-around-temples/">योगी

आदित्यनाथ का नवरात्रि पर निर्देश, मंदिरों के आसपास अंडा, मांस की दुकानें नहीं लगे
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp