Ranchi : आदिवासी युवा विकास समिति व सरना समिति ने सरहुल पर्व की सफलता पर रांची जिला के प्रति अभार जताया है. दोनों समितियों के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को समाहरणालय में डीसी मंजूनाथ भजंत्री से मिलकर सरहुल पर अच्छी व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया. समिति के सदस्यों ने कहा कि प्रशासनिक सहयोग और समन्वय के कारण यह पारंपरिक पर्व न केवल सुचारू रूप से संपन्न हुआ, बल्कि इसकी भव्यता ने पूरे शहर को सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर दिया. उन्होंने सरना स्थल व जुलूस मार्ग पर की गई व्यवस्थाओं की सराहना की.
इस अवसर पर आदिवासी युवा विकास समिति ने डीसी को 13 अप्रैल को अल्बर्ट एक्का चौक के समीप होने वाले सरहुल मिलन समारोह में भाग लेने का निमंत्रण दिया. यह समारोह आदिवासी संस्कृति, परंपराओं और समुदाय की एकता को प्रदर्शित करने का एक अनोखा अवसर होगा. समिति ने अधिक से अधिक लोगों को समारोह में भाग लेने की अपील की है.
यह भी पढ़ें : राज्य की बच्चियां एक मुकाम हासिल करें, हर कदम पर सहयोग करने के लिए खड़ी है सरकारः सीएम