Ranchi: कानून व्यवस्था के सवाल पर प्रदेश में बीजेपी हमलावर है. लेकिन मुख्यमंत्री के काफिले पर हुए हमले से विरोध की राजनीति शुरु हो गई है. विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच विरोध बढ़ता जा रहा है. इसी मामले पर आज आदिवासी मूलवासी संगठनों ने शहर के करमटोली चौक में विरोध प्रदर्शन किया. संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं झारखंड प्रदेश अध्यक्ष भाजपा दीपक प्रकाश का पुतला दहन किया.
इसे भी पढ़ें-धनबादः गिरती विधि-व्यवस्था के खिलाफ बीजेपी का धरना, सांसद,विधायक रहे मौजूद
सुनियोजित हमला
कार्यक्रम में आदिवासी जन परिषद और करम टोली सरना समिति सहित कई संगठन शामिल थे. कार्यक्रम में प्रेम शाही मुंडा ने कहा कि यह सुनियोजित तरीके से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर किया गया हमला है. इससे स्पष्ट है कि राज्य में अराजकता और आदिवासी क्षेत्र में अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है. इसका सबसे बड़ा दोषी उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया. इसे देखते हुए झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए.
आगे उन्होंने कहा कि झारखंड आदिवासी बहुल राज्य है. आदिवासी शांति के साथ रहनेवाले लोग हैं. राज्य में अराजकता फैलाने का प्रयास किया गया तो आदिवासी जन परिषद इसका पुरजोर विरोध करेगा.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः सीएम के काफिले पर हमले के विरोध में जेएमएम ने फूंका बाबूलाल का पुतला, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
बीजेपी गुंडागर्दी पर उतरी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के रांची जिला अध्यक्ष कुंदेशी मुंडा ने कहा कि झारखंड में भाजपा और आरएसएस की षड्यंत्रकारी योजना को कभी सफल होने नहीं देंगे. यह राज्य आदिवासियों का है. आदिवासी समाज के नेताओं पर कोई भी आक्रमण करेगा तो इसका जवाब दिया जाएगा.
अभय भूट कुवर ने कहा कि शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी और उसके संगठन आदिवासियों- कमजोर वर्गों को राजनीतिक रूप से कुचलना चाहती है. आज के दिन में हम आदिवासी समाज आर्थिक और समाजिक मुद्दों को समझते हैं. भाजपा के लोग गुंडागर्दी पर उतर आए है. यह ठीक नहीं है. यह प्रदेश गुंडें का नहीं है. लोकतंत्र में आदिवासियों के बीच बसता है. लोकतंत्र पर हमला करने वाले का पुरजोर विरोध होगा.
इस मौके पर सर्वश्री अभय भूट कुंवर, कुंदर्शी मुंडा, अमर कुमार महतो, एल्विन लकड़ा, अमित कश्यप, विकास तिर्की, विनीता तिग्गा, सोनी प्रिया, प्रीतम विकी तिर्की, कर्मा तिर्की और मोहित समेत कई लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें-रांचीः सरकार की पहली वर्षगांठ के बाद लगातार हमलावर हुई बीजेपी, ‘गिनाईं स्वास्थ्य विभाग की नाकामियां’