Search

रांची : सिरमटोली फ्लाईओवर के विरोध में आदिवासी संगठन 7 मार्च को करेंगे प्रदर्शन

Ranchi: सिरम टोली सरना स्थल के सामने बनाए गए रैम्प को लेकर आदिवासी समाज में आक्रोश देखा जा रहा है. सोमवार को विभिन्न आदिवासी संगठनों ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान, सरना प्रार्थना सभा से राहुल तिर्की ने कहा कि सिरम टोली सरना स्थल के सामने बने रैम्प को हटाने के लिए किसी भी राजनीतिक दल ने विधानसभा में आवाज नहीं उठाई है, जबकि सिरम टोली सरना स्थल आदिवासियों के लिए एक पवित्र स्थल माना जाता है. लेकिन यहां पर वाहनों के आवागमन के लिए रैम्प बनाया गया है, जो आदिवासी समाज के पवित्र स्थल को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहा है. इसे भी पढ़ें -केंद्र">https://lagatar.in/issue-dues-of-rs-1-36-lakh-crore-on-center-was-raised-in-assembly-question-and-answer-between-finance-minister-and-saryu-rai/">केंद्र

पर 1.36 लाख करोड़ के बकाये का मामला विधानसभा में उठा, वित्त मंत्री व सरयू राय के बीच सवाल-जवाब

हरमू रोड से लेकर विधानसभा तक होगा पैदल मार्च - निरंजना हेरेंज

जय आदिवासी केंद्रीय परिषद की अध्यक्ष निरंजना हेरेंज ने कहा कि सिरम टोली सरना स्थल के सामने बनाए गए रैम्प के विरोध में हजारों आदिवासी 7 मार्च को हरमू देशावली (पूजा स्थल) के सामने से विरोध मार्च निकालेंगे, जो विधानसभा तक जाएगा. इस पैदल मार्च में शामिल सभी आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में होंगे. सामाजिक कार्यकर्ता राजेश लिंडा ने कहा कि रैम्प हटवाने के लिए मंत्री और विधायक केवल आश्वासन दे रहे हैं, जबकि यह धार्मिक स्थल सभी आदिवासी समाज के लिए एक पवित्र स्थल है. आज यहां फ्लाईओवर का काम तेजी से चल रहा है और जब यह रैम्प पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा, तो सरना स्थल में आने वाली सरहुल शोभायात्रा संकुचित हो जाएगी. यह पवित्र स्थल सरहुल पर्व के दौरान लाखों सरना धर्मावलंबियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल है, जहां लोग माधा टेकने के लिए पहुंचते हैं.

संवैधानिक तरीके से होगा विरोध

भारत आदिवासी पार्टी की महिला अध्यक्ष कुंदरसी मुंडा ने कहा कि फ्लाईओवर के नाम पर पहले ही 10 फीट भूमि अधिग्रहण की जा चुकी है, जिसके कारण यहां मार्ग संकरा हो गया है. 7 मार्च को यह विरोध संवैधानिक तरीके से पैदल मार्च के रूप में निकाला जाएगा.

सिरम टोली सरना स्थल को खत्म करने के लिए डीपीआर तैयार किया गया - अजय

सामाजिक कार्यकर्ता अजय टोप्पो ने कहा कि धार्मिक स्थलों के संरक्षण के लिए कानून बनते हैं, लेकिन आज सिरम टोली सरना स्थल की सुरक्षा के लिए बने कानून को नजरअंदाज किया जा रहा है. यहां सरहुल शोभायात्रा को खत्म करने के लिए डीपीआर तैयार किया गया है. सिरम टोली सरना स्थल, सरहुल शोभायात्रा में पांचवें स्थान पर आता है और यहां देश-विदेश से लोग हिस्सा लेने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन आज सिरम टोली की अस्तित्व की रक्षा के लिए सरकार और विधायक केवल आश्वासन दे रहे हैं. इसे भी पढ़ें -पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-enjoyed-jungle-safari-in-gir-national-park-gujarat-clicked-pictures/">पीएम

मोदी ने गुजरात के गिर नेशनल पार्क में जंगल सफारी का आनंद उठाया, तस्वीरें क्लिक कीं
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp