Search

रांची : सिरमटोली में कनेक्टिंग फ्लाईओवर निर्माण के विरोध में आदिवासी समाज ने की बैठक

• सिरमटोली सरना स्थल में बैठक आयोजित • कनेक्टिंग फ्लाईओवर को लेकर ठोस निर्णय लिया जाएगा • भारत के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सीएम हेमंत सोरेन का पुतला जलाने की तैयारी Basant Munda Ranchi: केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली के सामने फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण के विरोध में विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सिरमटोली सरना स्थल में बैठक आयोजित की. इस बैठक में आदिवासी संगठनों के धार्मिक अगुवा और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि फ्लाईओवर निर्माण हो रहा है और इसी रोड पर वाहनों को उतारने के लिए रैंप बनाया गया है. इसे तोड़कर पीछे किया जाए, क्योंकि केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली में सरहुल शोभायात्रा में लाखों श्रद्धालु आते हैं. यह स्थान आदिवासियों की आस्था से जुड़ा हुआ है. वहीं धार्मिक स्थल को संकरा किया जा रहा है. इससे आदिवासी समाज की शोभायात्रा को सरना स्थल तक पहुंचने में परेशानी होगी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/flyover1.jpg">

class="size-full wp-image-1016769 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/flyover1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के अध्यक्ष चंपा कुजूर ने कहा कि आदिवासियों के धार्मिक स्थल को निशाना बनाया जा रहा है. आदिवासी विधायक, सांसद और मंत्री पर समाज का भरोसा नहीं रह गया है, क्योंकि इन लोगों के रहते हुए आज भी धार्मिक स्थल सुरक्षित नहीं हो पा रहा है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/flyover.jpg">

class="size-full wp-image-1016768 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/flyover.jpg"

alt="dfbdfbh" width="600" height="400" /> अखिल आदिवासी विकास परिषद के सचिव डॉ. बिरसा उरांव ने कहा कि फ्लाईओवर का रैंप उतारकर धार्मिक स्थल को मिटाने का प्रयास हो रहा है. आने वाली पीढ़ी सरना स्थल का नाम भी भूल जाएगी. आदिवासी छात्र संघ के विवेक तिर्की ने कहा कि भारत के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंकने के लिए पुतला बनाए जा चुके हैं. मौके पर प्रवीण कच्छप, पवन तिर्की, अजय तिर्की, चंपा कुजूर, झरी लिंडा, सुशिल उरांव, संगीता उरांव, सुशीला उरांव, आकाश तिर्की, रवि मुंडा, गीताश्री उरांव, कुमदनी प्रभावती, निरंजन हेरेंज सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें -पूनम">https://lagatar.in/a-man-did-a-lewd-act-on-the-pretext-of-selfie-with-poonam-pandey-video-goes-viral/">पूनम

पांडे संग सेल्फी के बहाने एक आदमी ने की ओछी हरकत,वीडियो वायरल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp