Ranchi: रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में 14 और 15 दिसंबर को “आदिवासी युवा महोत्सव 2024” का आयोजन किया जा रहा है. यह महोत्सव आदिवासी युवाओं में अपनी भाषा, संस्कृति, जीवनशैली और प्रकृति प्रेम के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. इसके साथ ही यह मंच आदिवासी और आधुनिक कलाओं और कलाकारों को एक साथ प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा.
33 आदिवासी समुदाय लेंगे भाग
इस वर्ष के महोत्सव का नेतृत्व युवा समाजसेवी श्री बिपिन टोप्पो (अध्यक्ष) और श्री शशि पन्ना (कार्यकारी अध्यक्ष) की अगुवाई वाली एक समिति कर रही है. महोत्सव में राज्य के 33 आदिवासी समुदाय भाग लेंगे और अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य, गीत, भोजन, रॉक बैंड शो, फैशन शो, सामाजिक मुद्दों पर आधारित नाटक, आदिवासी उद्यमियों का मेला, पैनल चर्चा, नेतृत्व विकास कार्यक्रम और करियर परामर्श जैसी कई गतिविधियां शामिल होंगी.
प्रसिद्ध कलाकारों जैसे नितेश कच्छप, एल्विन रोजारियो, दीपक तिर्की, अमन कच्छप, दीपक लोहार, साउंड ऑफ झारखंड बैंड, और राजू मुर्मू अपनी प्रस्तुतियां देंगे. इस वर्ष दो फैशन शो भी आयोजित किए जाएंगे. जो एक युवा मॉडल्स और दूसरा 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा किया जाएगा. राजधानी के विभिन्न कॉलेजों की युवा टीमों को भी अपने सांस्कृतिक नृत्य और गायन का प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया गया है.
विधायक शिल्पी नेहा तिर्की महोत्सव की ब्रांड एंबेसडर हैं. आयोजन समिति ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का निर्णय लिया है.
ये हैं आयोजक समिति के सदस्य
बिपिन टोप्पो ( अध्यक्ष )
शशि पन्ना ( कार्यकारी अध्यक्ष )
कृष्णा लकड़ा ( महासचिव )
अनिल उराँव ( महासचिव )
बिनोद कच्छप ( कोशाध्यक्ष )
पंकज भगत ( कोशाध्यक्ष )
आकाश बाड़ा ( सचिव )
प्रतीत कच्छप ( सचिव )
अनुपमा कच्छप ( सचिव )
विक्की ( सचिव )
अमित मुंडा ( सचिव )
कमिस्नर मुंडा ( सचिव )
अनुपमा कुजूर ( संयोजक )
आरती कच्छप ( संयोजक )
तरुण पॉल कच्छप (कार्यक्रम समन्वयक)
अविनाश बाड़ा ( संयोजक )
अमरनाथ लकड़ा ( संस्थापक एवं मुख्य संरक्षक )
एल्विन लकड़ा ( संरक्षक सह सलाहकार )
कुणाल किशोर उराँव ( संरक्षक सह सलाहकार )
अनिल अमिताभ पन्ना ( संरक्षक सह सलाहकार )
अजीत लकड़ा ( संरक्षक सह सलाहकार जा एवं पूर्वाध्यक्ष )
इसे भी पढ़ें – मनी लॉन्ड्रिंग केस : नीरज मित्तल और राम प्रकाश भाटिया की डिस्चार्ज याचिका खारिज