स्टेडियम की बदहाल स्थिति पर उठाये सवाल
इस अवसर पर मुंडा सभा के सदस्यों ने स्टेडियम की जर्जर स्थिति पर गहरी नाराजगी जतायी औऱ कहा कि नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण जयपास सिंह मुंडा मैदान जर्जर हो रहा है. सही से देखभाल नही हो रहा है. उचित व्यवस्था नहीं किया जा रहा है. इसके कारण स्टेडियम बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है. इसके अलावा स्टेडियम का रखरखाव भी प्रभावित हो रहा है. मुंडा सभा ने सरकार से मांग की कि स्टेडियम के रखरखाव एवं सौंदर्यीकरण जल्द किया जाए. ताकि ऐतिहासिक स्टेडियम अपनी गरिमा को पुनः प्राप्त कर सके. सभा ने चेतावनी दी कि यदि इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो इसके विरोध में उग्र आंदोलन किया जाएगा.संविधान सभा में आदिवासियों की आवाज थे जयपाल सिंह मुंडाः बिलकन डांग
महासचिव बिलकन डांग ने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा न केवल झारखंड आंदोलन के अगुआ थे, बल्कि संविधान सभा में आदिवासियों की आवाज भी थे. जब संविधान सभा में विशेष प्रावधानों पर बहस हो रही थी. तब जयपाल सिंह मुंडा ने आदिवासियों के लिए भी ठोस सुरक्षा की मांग की थी. उन्होंने न केवल आदिवासी समाज की अस्मिता को बचाने की लड़ाई लड़ी, बल्कि उनके लिए संवैधानिक अधिकार सुनिश्चित करवाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि वे केवल एक राजनेता नहीं थे, बल्कि एक बेहतरीन हॉकी खिलाड़ी भी थे, जो भारतीय हॉकी टीम के कप्तान के रूप में 1928 में भारत को पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाने वाले खिलाड़ी थे.ये हुए शामिल
मुंडा सभा के महासचिव बिलकन डांग, सचिव प्रभु सहाय सांगा, कोषाध्यक्ष डॉ. रोयल डांग, सोसन समद, दिव्या ज्योति कंडीर, पौलूस बुड, आदिवासी विकास पार्षद परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रभाकर नाग, नगर विकास परिषद अध्यक्ष अमित मुण्डा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/security-forces-killed-22-naxalites-in-bijapur-and-kanker-of-chhattisgarh-18-bodies-recovered-one-soldier-martyred/">छत्तीसगढ़: बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों ने 22 नक्सली मार गिराये, 18 शव बरामद, एक जवान शहीद
Leave a Comment