Ranchi: मारवाड़ी कॉलेज में एनसीसी कंपनी के कैडेटों ने ब्लैक डे मनाया. इस दिन पुलवामा में हुए हमले में शहीदों को याद किया. छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार औऱ एनसीसी के केयर टेकर ऑफिसर डॉ. अवध बिहारी महतो शामिल हुए. कहा कि देश के लिए यह काला दिन था. जिसमें केंद्रीय पुलिस बल के 41 जवान एक साथ शहीद हो गए थे. ऐसे वीर सैनिकों को देश कभी नहीं भूला सकता है. कहा कि देश उनके बलिदान का ऋणी है. कभी भी सेना के अधिकारी या सैनिक बनें तो ऐसे हमला करने वाले लोगों से अवश्य सतर्क रहें. सारे टीम को सतर्क करें ताकि बुरे सोच वाले मंसूबे पर कामयाब न हों और हमारा राज्य, राष्ट्र सुरक्षित रहे. मौके पर सीनियर अंडर ऑफिसर सागर कुमार सिंह, सीनियर अंडर ऑफिसर नीतू मांझी, अंडर ऑफिसर रोशन लाल, अंडर ऑफिसर गायत्री कुमारी, रवि विश्वकर्मा व अंकित कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – महाकुंभ">https://lagatar.in/mahakumbh-prayagraj-ayodhya-varanasi-jam-everywhere-yogis-instructions-to-officials-deal-with-the-jam/">महाकुंभ
: प्रयागराज- अयोध्या-वाराणसी, हर कहीं जाम ही जाम, योगी का अधिकारियों को निर्देश, जाम से निबटें हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

रांची: पुलवामा हमले में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
