Search

Ranchi : टीआरएल नेट परीक्षार्थियों ने सेंटर पर किया हंगामा , अंग्रेजी में पूछे गए थे प्रश्न

Ranchi :   बीआईटी चौक स्थित झारखंड डिजिटल सेंटर में शनिवार को टीआरएल नेट की परीक्षा डेढ़ घंटे देर से शुरू होने का आरोप परीक्षार्थियों ने लगाया है. इसे लेकर  परीक्षार्थियों ने वहां हंगामा भी किया और धंधली का आरोप लगाया. विरोध कर रहे छात्रों ने बताया कि परीक्षा शुरू होते ही गड़बड़ी शुरू हो गयी थी.बताया गया कि टीआरएल विषय  के प्रश्नपत्र केवल अंग्रेज़ी में होने से परीक्षार्थियों ने इसका विरोध किया. विरोध कर रहे छात्रों ने बताया कि कई सिस्टम सही तरीके से चल ही नही रहे थे. उसके बाद लॉगिन करने पर  छात्रों को टीआरएल प्रश्न सिर्फ अंग्रेजी में आ रहे थे, जबकि टीआरएल के प्रश्न अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों में होना चाहिए थे. इसे भी पढ़ें-एक">https://lagatar.in/businessman-arrested-with-one-kg-of-ganja/">एक

किलो गांजा के साथ कारोबारी गिरफ्तार

 क्या कहा छात्रों ने

परीक्षार्थी छोटूराम ने कहा कि यूजीसी झारखंडी भाषा के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. यह हम सब बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसका खुलकर विरोध करेंगे. दूसरे परीक्षार्थी तौफीक ने बताया कि उन्हें अंग्रेज़ी समझने और पढ़ने में दिक्कत होती है, फिर भी ऐसा किया जा रहा है. इन सब कारणों से छात्रों की परीक्षा डेढ़ घंटे देर से शुरू हुई. वैसे छात्र जिन्होंने टाइम पर लॉग इन कर लिया था उनके साथ बड़ी समस्या हुई, क्योंकि उनका टाइमर ऑन था और उन्हें अलग से  टाइम भी नहीं दिया गया. ऐसे परीक्षार्थियों के परीक्षा के लिये तीन घंटे की जगह सिर्फ दो घंटे का समय मिल पाया. छात्र मायूस होकर यूजीसी से अपील कर रहे थे कि ऐसे सेंटरों पर एग्जाम न लिया जाए.यह एक तरह से उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है. इसे भी पढ़ें-Garhwa">https://lagatar.in/garhwa-elephant-baby-found-dead-in-ranka-team-of-forest-workers-engaged-in-investigation/">Garhwa

: रंका में हाथी का बच्चा मृत पाया गया, जांच में जुटा वनकर्मियों का दल

संचालक अपना पक्ष रखने से बचते रहे

हमने आसपास के सेंटरों पर भी परीक्षार्थियों से बात की. मगर उन सेंटरों में  ऐसी किसी प्रकार की समस्या नही थी.  इस सम्बंध में जब  सेन्टर संचालक से भी बात करने की कोशिश की गयी पर  उनसे सम्पर्क नहीं हो सका. संचालक अपना पक्ष रखने से बचते रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp