Search

रांची : पूजा मेंटेनेंस और लोकल फॉल्ट के नाम पर पावर कट से बढ़ी परेशानी

Ranchi : दुर्गा पूजा में निर्बाध बिजली आपूर्ति के बहाने हर दिन शटडाउन और लोकल फॉल्ट के नाम पर पावर कट से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. विगत एक सप्ताह से शहर के किसी न किसी क्षेत्र में घंटों फीडर और शटडाउन लिया जा रहा है. मगर परेशानी यह है कि निर्धारित अवधि के बाद भी बिजली बहाल नहीं हो पा रही है. बिजली बहाल भी हो जा रही, तो शटडाउन वापस होने के बाद कोई न कोई फॉल्ट उत्पन्न हो जा रहा है. शटडाउन अवधि के बाद भी घंटों बिजली नहीं रह रही है. इससे दिन में पड़ रही गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

शटडाउन दो घंटे की, बिजली दिन भर नहीं रही

गत दिवस राजभवन सबस्टेशन अंतर्गत मधुकम फीडर का शटडाउन सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक लिया गया था. करीब 10.45 बजे बिजली आ गयी. मगर चंद सेकेंड रहने के बाद पावर कट हो गया, जो शाम करीब पांच बजे तक जारी रहा. जानकारी के अनुसार, 11 केवी लाइन में शटडाउन खत्म होने के बाद समस्या आ गयी थी. बीती शाम को करीब साढ़े चार बजे बरियातू पानी टंकी एरिया में पावर कट हुआ. देर रात डेढ़ बजे बिजली बहाल हो सकी. जानकारी के अनुसार, पावर हाउस फीडर के ब्रेकर में खराबी आ गयी थी.

शुक्रवार को भी कई क्षेत्रों में बाधित रही बिजली

शुक्रवार को भी दुर्गा पूजा मेंटेनेंस के कारण शहर के कई क्षेत्रों में घंटों बिजली नहीं रही. 33 केवी मोरहाबादी फीडर दिन के 12 बजे से 2 बजे तक बंद रहने के कारण नगराटोली, मोरहाबादी, टैगोर हिल रोड, सरायटांड़, हरिहर सिंह रोड, मान्या पैलेस, कुसुम विहार व आस-पास के क्षेत्रों में दो घंटे बिजली नहीं रही. तय समय पर बिजली नहीं आयी. सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक राजभवन सबस्टेशन गांधी नगर फीडर, अपर बाजार फीडर, सर्किट हाउस फीडर बंद रहा. इसके कारण आपूर्ति वाले क्षेत्र गांधी नगर, कांके रोड, अपर बाजार, डिप्टी पाड़ा, कचहरी चौक, रांची विश्वविद्यालय, मैकी रोड, काली बाबू स्ट्रीट व आसपास के क्षेत्रों में दो घंटे बिजली नहीं रहने की बात कही गयी, मगर इन स्थानों पर तय समय पर बिजली बहाल नहीं हो सकी.

पंचमी से शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति

बारिश के कारण कई क्षेत्रों में कई फीडर, डीटीआर, 11 केवी लाइन में खराबी आ जाती है. दुर्गा पूजा के पहले निर्बाध आपूर्ति के लिए जरूरी मेंटेनेंस कार्य कराना पडृता है. पंचमी से शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी. पूजा में जीरो पावर कट सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. विपरीत परिस्थिति को लेकर भी जेबीवीएनएल तैयारी सुनिश्चित कर रहा है.   -(पीके श्रीवास्तव, जीएम रांची) इसे भी पढ़ें – देवघरः">https://lagatar.in/deoghar-former-mla-chunna-singhs-car-meets-with-accident-survives/">देवघरः

पूर्व विधायक चुन्ना सिंह की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp