Ranchi: रांची पुलिस ने ट्रक लूट कांड का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस लूट कांड में शामिल विशाल पंडित और चंदन कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटे गए ट्रक को भी बरामद किया है. गौरतलब है कि मधुकम के रहने वाले सुनील कुमार ने छह मई को कोतवाली थाना में अपने ट्रक को लूट लेने से संबंधित मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस की टीम ने लूटे गए ट्रक को लातेहार जिला के मनिका से बरामद किया गया. कोतवाली डीएसपी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इसे भी पढ़ें -ऑपरेशन">https://lagatar.in/operation-sindoor-became-a-symbol-of-patriotism-13-newborns-in-muzaffarpur-got-the-name-sindoor/">ऑपरेशन
सिंदूर बना राष्ट्रप्रेम का प्रतीक, मुजफ्फरपुर में 13 नवजातों को मिला ‘सिंदूर’ नाम

रांची: ट्रक लूटकांड का खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार
