Ranchi : पश्चिम बंगाल के चितरंजन की रहने वाली 35 वर्षीया महिला पिछले 6 महीने से अत्यधिक रक्तस्राव और पेट में दर्द से परेशान थी. गंभीर स्थिति में वह पारस एचईसी अस्पताल में भर्ती हुई. अस्पताल में डॉ अंशु अग्रवाल ने जांच में पाया कि महिला के पेट में एक बड़े आकार (12x12 सेमी) का ट्यूमर (फाइब्रॉइड) है. जिस कारण महिला को पीरियड्स के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव होता था और उसके पेट में बहुत दर्द होता था. सामान्यतः इतना बड़ा ट्यूमर बहुत कम लोगों को ही होता है. पारस अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंशु अग्रवाल ने तत्काल महिला के पति को इसकी जानकारी दी और सर्जरी द्वारा ट्यूमर (फाइब्रॉइड) को हटा दिया. सर्जरी सफल रही. सर्जरी के अगले ही दिन मरीज उठने में सक्षम हो गयी और सामान्य भोजन लेने लगी. डॉ अंशु ने कहा कि सही समय पर इलाज नहीं होता, तो महिला को एनीमिया होने का खतरा था. इसे भी पढ़ें – लातेहार">https://lagatar.in/latehar-ddcs-chair-is-vacant-for-7-months-drda-directors-post-has-not-been-posted-for-2-years/">लातेहार
: 7 महीने से खाली है DDC की कुर्सी, 2 साल से DRDA निदेशक पद पर नहीं हुई पोस्टिंग [wpse_comments_template]
रांची : पारस अस्पताल में सर्जरी कर महिला के गर्भाशय से निकाला गया ट्यूमर

Leave a Comment