Ranchi: अफीम तस्करी में शामिल दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए कैलाश मुंडा और सुगना मुंडा गिरफ्तार किया.
पकड़े गए दोनों तस्कर खूंटी जिला का रहने वाले हैं और दोनों की गिरफ्तारी तुपुदाना इलाके से हुई है. गुरुवार को एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि खूंटी से दो अफीम तस्कर अफीम की खरीद बिक्री करने तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हरदाग में आया हुआ है.
जिसके बाद हटिया डीएसपी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 1.7 किलोग्राम अवैध अफीम और एक बाइक बरामद किया गया है.