Ranchi: रायफल और कार्बाइन के साथ दो अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. एसएसपी चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित चनचनी स्कूल मैदान के पास से मंसूर अंसारी,लकी उरांव और शाहनवाज अंसारी को गिरफ्तार किया है. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ग्रामीण एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंसूर अंसारी और लकी उरांव किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. पकड़े गये युवक से पूछताछ करने पर उसने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, साथ ही मंसूर अंसारी की निशानदेही पर अपराधकर्मी आर्यन के दोस्त लल्लु महली के घर से एक अवैध देशी राइफल और पिस्का, नगड़ी स्थित शाहबान अंसारी के घर से एक देशी कार्बाइन बरामद किया गया है. इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-told-the-people-of-wayanad-make-priyanka-win-she-will-prove-to-be-your-best-mp/">राहुल
गांधी ने वायनाड के लोगों से कहा, प्रियंका को जितायें… आपकी सबसे अच्छी सांसद साबित होंगी [wpse_comments_template]

रांची: रायफल और कार्बाइन के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
