Search

रांचीः रंगदारी नहीं देने पर आजसू नेता पर फायरिंग करने में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार

Ranchi: रंगदारी नहीं देने पर आजसू नेता पर फायरिंग करने में शामिल दो अपराधियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है .एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की. इस दौरान लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटाटोली निवासी मनु कुरैशी और सदर थाना क्षेत्र के गढ़ाटोली निवासी तीकिद मलिक को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है. इसे पढ़ें-सूरज">https://lagatar.in/rjds-attack-on-suraj-mandals-statement-said-he-insulted-dalits-by-abusing-lalu/">सूरज

मंडल के बयान पर RJD का हमला, कहा- लालू को अपशब्द बोल किया दलितों का अपमान

क्या है मामला

आजसू नेता लाडले खान ने लोअर बाजार थाना में रंगदारी मांगने और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने को लेकर मामला दर्ज कराया था. जांच के दौरान यह बात सामने में आयी कि स्कार्पियों के लेने-देन के क्रम में विवाद हुआ था. जिसके बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-27-aug-2023-jharkhand-news-diary/">शाम

की न्यूज डायरी।।27 AUG।।झामुमो का बाबूलाल पर बड़ा ‘अटैक’।।यहां शिकायत करने पर मिलती है सजा।।बिहारः सरकारी गाड़ी से शराब की तस्करी।।राहुल कांग्रेस से पीएम प्रत्याशी-गहलोत।।रिलायंस,SBI और HDFC घाटे में।।समेत कई अहम खबरें।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp