Ranchi: रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. एसएसपी चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सुजीत सिन्हा गैंग के दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम विक्की वर्मा उर्फ सशांक वर्मा उर्फ डेविल और आयुष राज उर्फ छोटू है. नवंबर माह में ओरमांझी इलाके में गोलीबारी किया था.
नवंबर माह में ओरमांझी इलाके में दो अज्ञात अपराधी अपाची मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये और मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा गोलीबारी की गई थी, जिसमें जावेद अंसारी, आजाद अंसारी घायल हुआ था. इससे पहले एटीएस और रांची पुलिस ने सुजीत सिन्हा गिरोह के एक अभियुक्त जिशान शेख उर्फ रिक्की खान को गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़ें –अपहृत व्यक्ति को रामगढ़ पुलिस ने अपराधियों से कराया सकुशल मुक्त,दो गिरफ्तार, हथियार बरामद