Search

रांची:  पत्रकार पर हमला करने वाले दो अपराधी 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार

Ranchi :  पत्रकार के साथ मारपीट और लूटपाट की कोशिश करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम ने 12 घंटे के भीतर घटना में शामिल दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

 

उसके पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान बिहार के औरंगाबाद निवासी ऋषभ कुमार और रामगढ़ के मांडू निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है.


ड्यूटी से लौटने के दौरान लूटपाट की कोशिश 

बता दें कि मंगलवार की देर रात पत्रकार मुकेश कुमार ड्यूटी से अपने घर लौट रहे थे. तभी सदर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक, कोकर के पास एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों ने उन्हें रोका. दोनों अपराधियों ने मुकेश कुमार के साथ मारपीट की और उनका मोबाइल व पैसा छीनने की कोशिश की.

 

इस घटना के संबंध में पीड़ित के बयान पर सदर थाना कांड संख्या-06/25 दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड का खुलासा किया और घटना में शामिल दोनों अपराधियों की धर-पकड़ शुरू की. पुलिस ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर दोपहिया वाहन सहित दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp