Ranchi : झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन की दो दिवसीय बैठक बुधवार को यहां सम्पन्न हुई. बैठक को संम्बोधित करते हुए कन्हैया सिंह ने कहा कि सरकार बिजली विभाग को निजी हाथों में सौपने जा रही है. 2021 का विधेयक राज्य में लागू होने से बिजली विभाग में कार्यरत सैंकड़ों कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे. इसे बड़ी कम्पनियों के हाथों में देने से विभाग में काम करने वाले सभी मजदूरों से मनमाने तरीके से काम कराया जायेगा.
इसे भी पढ़ें-14 अप्रैल को रांची पहुंचेगी ‘ढाई आखर प्रेम का’ सांस्कृतिक यात्रा
यूनियन ने सरकार से कई मांगें की है. जिसमें 2015 से एलपीपी की परीक्षा नही हुई है,इसे जल्द करायी जाए. बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी 6 प्रतिशत बिजली लागू किया जाए, चतुर्थ श्रेणी की परीक्षा में पास विद्यार्थियों को अभी तक नियुक्ति नहीं की गयी हैं,इसे जल्द नियुक्ति की जाए.
इसे भी पढ़ें-बेरमो: CCL के एक्सवेशन डिपार्टमेंट का कोऑर्डिनेशन मीटिंग संपन्न
झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लायर्स यूनियन के नये सचिवालय के पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदस्य का चयन किया है. जिसमें प्रमुंख अध्यक्ष बैजनाथ सिंह(धनबाद),अध्यक्ष कन्हैया सिंह(रांची),बबन सिंह(धनबाद),उपाध्यक्ष जयप्रकाश पांडे(देवघर),कोषाध्यक्ष हेमंत चौबे(रांची),महामंत्री रामायण तिवारी (रांची) को बनाया गया है. सम्मेलन में सैकड़ो कर्मचारी एवं पदाधिकारीयो आये हुए थे, राजीव चक्रवर्ती , बैजनाथ सिंह, राजु चक्रवर्ती, रंजित कुमार सिंह, , एसपी सिंह, दिनानाथ सिंह, मदन यादव मुख्य रूप से