Search

रांची : दो दिवसीय प्राचार्य व शिक्षक प्रशिक्षण सत्र का समापन

सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस Ranchi : झारखंड के 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्राचार्यों व शिक्षकों के लिए दो दिवसीय प्राचार्य एवं शिक्षक प्रशिक्षण सत्र का समापन शनिवार को हुआ. इस कार्यशाला में हर शिक्षक का अधिकार, विकसित राज्य की परिकल्पना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना, किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक व सामाजिक ज्ञान सहित अन्य पहलुओं पर जानकारी दी गई. डॉ राम सिंह, प्राचार्य डीपीएस ने कहा कि हर शिक्षक का अधिकार है कि आने वाली पीढ़ी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उन्हें बौद्धिक तथा सामाजिक रूप से मजबूत बनाएं.

वंदना डाडेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं

प्रशिक्षण का आयोजन डॉ एस राधाकृष्णन सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स और झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेईपीसी) के तत्वावधान में किया गया. समापन समारोह में मुख्यमंत्री की प्रिंसिपल सेक्रेटरी वंदना डाडेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी एवं प्रशासी पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्रा विशिष्ट अथिति के रूप में मौजूद रहे. मौके पर रवि प्रकाश तिवारी, प्राचार्य डीएवी नंदराज, नीता पांडे, प्राचार्य कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, राजेश पिल्लई, प्राचार्य कैराली स्कूल, डॉ मनोहर लाल, पूर्व प्राचार्य गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल एवं डॉ एस राधाकृष्णन सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स, अमित सिंह, प्राचार्य ओडीएम सफायर ग्लोबल स्कूल, बादल राज एवं आशीष पांडे (एसडीओ, एजुकेशन, जेईपीसी) मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – रांची:">https://lagatar.in/ranchi-two-children-died-due-to-drowning-in-the-pond-in-nagdi/">रांची:

नगड़ी में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp