Search

रांची : दो दिवसीय रुनु झुनु इंटर पीजी डिपार्टमेंट यूथ फेस्टिवल संपन्न

Ranchi : रांची विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय रुनु झुनु इंटर पीजी डिपार्टमेंट यूथ फेस्टिवल का आर्यभट्ट सभागार में संपन्न हो गया. कार्यक्रम में करीब 27 विभागो के विद्यार्थी शामिल हुए. सभी ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. इसमें लोक नृत्य,फाइन आर्ट,सांस्कृतिक,रंगोली,संगीत समेत,वाद विवाद समेत अन्य प्रतियोगिता शामिल थे.

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित किया. कहा कि जो अपने भीतर सर्वश्रेष्ठ हैं, वही जीवन की दौड़ में असली विजेता बनते हैं. इस फेस्टिवल में शामिल होना ही अपने आप में विजेता होने का प्रमाण है. विद्यार्थियों से मुस्कान को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की. 

 

विश्वविद्यालय की कला और संस्कृति, क्षेत्र की सबसे बेहतरीन संस्कृति 


उन्होंने कहा कि 99 प्रतिशत सफलता पाने के लिए चेहरे पर मुस्कान और मन में सकारात्मकता जरूरी है. जब तक जीवन में रुचि जीवित रहती है, तब तक ऊर्जा और उत्साह बने रहते हैं. रुचि खत्म होते ही इंसान समय से पहले बूढ़ा महसूस करने लगता है. 21वीं सदी है. आधुनिक समय में गान, ज्ञान और ध्यान’ तीनों का समन्वय सफलता का मूल मंत्र है. विश्वविद्यालय की कला और संस्कृति, क्षेत्र की सबसे बेहतरीन संस्कृति है, जो युवाओं को नई दिशा देती है.

 

टीआरएल संकाय के नागपुरी विभाग ने जीता गोल्ड मेडल


यूथ फेस्टिवल रुनु झुनु 2025-26 में स्नातकोत्तर नागपुरी विभाग के छात्रों ने लोक नृत्य प्रतियोगिता में कढ़सा नृत्य प्रस्तुत किए और प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया. मौके पर नृत्य दल के सभी प्रतियोगियों को रांची विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति प्रो धर्मेन्द्र कुमार सिंह और डीएसडब्ल्यू प्रो सुदेश कुमार साहू ने गोल्ड मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. टीम मैनेजर डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो और डॉ रीझू नायक ने कहा कि छात्रों की उपलब्धि ने यह साबित कर दिया कि लगन और अनुशासन से हर मंच जीता जा सकता है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp