Search

रांची : बाइक और साइकिल की टक्कर में दो की मौत, 4 घायल

Rahe (Ranchi) :  साल के पहले दिन सड़क दुर्घटना में 2 की मौत हो गई, वहीं 4 लोग घायल हो गये. घटना राहे ओपी के बासाहातू और इचाहातू के बीच सिल्ली-राहे सड़क पर सोमवार शाम साढ़े छह बजे की है. एक बाइक जेएच 01 ईई 2444 में 5 युवक सवार थे. तेज रफ्तार बाइक ने एक साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी. बाइक की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति जगमोहन सिंह मुंडा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह बासाहातू गांव का रहने वाला था. वहीं बाइक सवार सभी 5 लड़के गिरकर घायल हो गये. सभी नाबालिग हैं. आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिये सिंगपुर अस्पताल पहुंचाया, मगर रास्ते में ही 14 वर्षीय प्रदीप महतो की मौत हो गयी. वह डोमनडीह गांव का रहने वाला था. घायल सभी युवक डोमनडीह गांव के ही रहनेवाले हैं. ये सभी सिल्ली से घर वापस लौट रहे थे. घायलों में बुधेश्वर महतो (15 वर्ष), अमित महतो (14 वर्ष), मन्ना लोहरा (15 वर्ष), मोहन महतो (14 वर्ष) शामिल हैं. सभी का इलाज सिल्ली में किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : Exclusive:">https://lagatar.in/exclusive-nishikant-ji-keep-making-predictions-everything-will-be-revealed-in-two-days-sarfaraz/">Exclusive:

निशिकांत जी करते रहें भविष्यवाणी, दो दिन में होगा सब खुलासा: सरफराज
[wpse_comments_tempate]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp