Ranchi : झारखंड की राजधानी में एक बार फिर अपराधियों के हौसला बुलंद हो रहे हैं. शहर के चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत केतारी बागान इलाके में जमीन विवाद को लेकर गोली चली है. जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कांके थाना क्षेत्र के कांके चौक के रहने वाले 30 वर्षीय आशीष कुमार और चुटिया थाना क्षेत्र के लोअर चुटिया के रहने वाले 28 वर्षीय राहुल राम को गोली लगी है. घायलों को पुलिस के द्वारा रिम्स में भर्ती किया गया है. जहां दोनों ही घायलों का इलाज न्यू ट्रॉमा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी में किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – CJI चंद्रचूड़ ने कहा,ठाकरे गुट फ्लोर टेस्ट में शामिल क्यों नहीं हुआ, अब सरकार को दोबारा बहाल नहीं कर सकते
Leave a Reply