Ranchi: जिला के चान्हो थाना क्षेत्र के चामा में बुधवार की देर रात दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. जिन दो लोगों की हत्या की गई है, उसमें राजेंद्र यादव और महेश शामिल है. दोनों चान्हो थाना क्षेत्र स्थित शीला आश्रम में रहा करते थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने तीन-चार लोगों को हिरासत में लिया है.
इसे भी पढ़ें –ED के नाम पर वसूली केस में अब 27 मार्च को सुनवाई, पीड़क कार्रवाई पर रोक जारी