पुलिस के पास वर्तमान में नहीं है अपना हेलीकॉप्टर
पार्टी करने के बाद कर दी हत्या
जानकारी के मुताबिक, बदला लेने के प्लान के तहत अपराधी ने अपने कुछ सहयोगियों को दोनों युवकों के पीछे लगाया. उसने अपने सहयोगियों के जरिए दोनों युवकों तक मैसेज भिजवाया कि धुर्वा के गरसुल बांध के पास एक पार्टी रखी गई है. जिसके बाद दोनों गरसुल बांध के पास पहुंचे और वहां उन्हें खिलाने-पिलाने के बाद मौका देखकर दोनों का गर्दन काटकर हत्या कर दी गई. गौरतलब है कि धुर्वा थाना क्षेत्र के बालसिंरिंग स्थित गरसुल बांध के पास 11 मई को दो युवकों की सिर कटी लाश मिली थी. अगले दिन शवों की पहचान हुई. दोनों मृतक खूंटी थाना क्षेत्र के चामडी गांव के रहने वाले थे. इसे भी पढ़ें -चंपाई">https://lagatar.in/champai-raised-questions-on-the-mainiya-scheme-said-documents-of-infiltrators-are-being-made-easily/">चंपाईने मंईयां योजना पर उठाये सवाल, कहा-घुसपैठियों के कागजात आसानी से बन रहे