Search

रांची : उमेश जैन के रिसॉर्ट का नक्शा रद्द

Ranchi: बोकारो जिला परिषद ने उमेश जैन के रिसॉर्ट के नक्शे को रद्द कर दिया है. वर्ष 2023 में जिला परिषद ने इस नक्शे को पारित किया था. नक्शा पारित करने के दौरान हुई अनियमितताओं के मद्देनजर नोटिस जारी कर उमेश जैन को अपना पक्ष पेश करने का निर्देश दिया गया. जवाब में उनकी तरफ से सिर्फ परिषद द्वारा जारी नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही गयी थी. उमेश जैन के जवाब मिलने के बाद पूरे मामले की समीक्षा के बाद नक्शा रद्द कर दिया गया है. नक्शा रद्द करने से संबंधित आदेश में कहा गया है कि हाईकोर्ट ने मामले में यथा स्थिति बनाये रखने का आदेश नहीं दिया है. अंचल अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार, जमीन गैर आबाद मालिक, जंगल झाड़ी किस्म की है. जंगल झाड़ी भूमि पर रिसॉर्ट निर्माण के लिए वन विभाग भारत सरकार से अनुमति नहीं ली गयी है. नक्शा के लिए दिये गये आवेदन में वन विभाग द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण वाद की जानकारी नहीं दी गयी. ललन पांडेय एंव अन्य के द्वारा फर्जी दस्तावेज के आधार पर साजिश रच कर संबंधित जमीन का म्यूटेशन कराया गया था. इस मामले में ललन पांडेय के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज है. इसे भी पढ़ें -CUJ">https://lagatar.in/mou-between-cuj-and-icar-iiab-will-boost-academics-and-research/">CUJ

और ICAR-IIAB के बीच एमओयू, शैक्षणिक और अनुसंधान को मिलेगा बढ़ावा
Follow us on WhatsApp